लाखों की कीड़ा जड़ी के साथ दो नेपाली गिरफ्तार…
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जड़ी बूटियों की तस्करी करते हुए महिन्द्रा चौक सिडकुल से दो अभियुक्त जनक बहादुर विश्वकर्मा व पदम कामी पुत्र जल्लरुप कामी को क्रमशः 300 ग्राम व 290 ग्राम (कुल 590 ग्राम) कीड़ा जड़ी के साथ दबोचा कर धारा – 26(छः) /41/42 वन अधि. 1927 व 3/28 उ. इमारती लकड़ी व वन उपज अधि. के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त…
1- जनक बहादुर विश्वकर्मा पुत्र रतीकामी निवासी ग्राम गोरा थाना नराकोट जिला जुमला नेपाल उम्र 32 वर्ष।
2- पदम कामी पुत्र जल्लरुप कामी निवासी ग्राम गोरा थाना नराकोट जिला जुमला नेपाल उम्र 22 वर्ष।
पुलिस टीम…
1- उ.नि. अजय कृष्ण।
2- का. गजेन्द्र।
3- का. सतेन्द्र।
4- का. नरेन्द्र राणा।