ज्योतिर्मठ में श्रद्धाञ्जलि सभा आयोजित…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
जोशीमठ। ब्रह्मलीन ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के ब्रह्मलीन होते ही पूरे देश में उनके शिष्य अनुयायिगण बहुत ही दु:खी हुए और सब ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मंगलवार को ज्योतिर्मठ में शंकराचार्य गद्दी के सान्निध्य में श्रद्धाञ्जलि सभा आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के लोगों नें उपस्थित होकर पुष्प समर्पित किया।
सभा के आरम्भ में भगवद्गीता का पारायण और रामनाम संकीर्तन किया गया। वेदवेदांग महाविद्यालय के छात्रों ने गीता पाठ किया।
सभा में सर्वश्री विष्णु प्रियानन्द ब्रह्मचारी, आत्माराम, सत्यप्रकाश चमोला, कुशलानन्द बहुगुणा, शैलेन्द्र पंवार, नैनसिंह भण्डारी, सुधांशु सती, अरविंद पंत, उमेशचन्द्र सती, कमल रतूडी, मनीषा सती, नन्दी देवी, ऊषा उनियाल, रमा उनियाल, विनीता चौहान, सरिता उनियाल, आरती उनियाल, राजू चौरसिया, भगवान सिंह, जगदम्बाप्रसाद किमोठी, शिवानन्द उनियाल, प्रवीण नौटियाल, दिनेश चन्द्र सती आदि उपस्थित रहे।