हरिद्वार में ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी की श्रद्धांजलि सभा आज, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार में आज गुरुवार को ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के द्वारा श्री परशुराम घाट गोविंदपुरी में शाम 04:00 से 05:00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।
श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि आज उनके अखाड़े द्वारा ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज,काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप महाराज सहित कई साधु-संत और श्री अखंड परशुराम अखाड़े से जुड़े लोग शामिल होंगे। श्रद्धांजलि सभा के बाद मां गंगा में दीपदान भी किया जाएगा।