पेड़ हमारे जीवन की लाइफ लाइन,इनका संरक्षण और संवर्धन जरूरी : डा संध्या शर्मा


हरिद्वार ।

फेडरेशन ऑफ ऑब्स्ट्रक्टिव एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डा संध्या शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन की लाइफ लाइन हैं।इनका संरक्षण और संवर्धन जरूरी है।पेड़ मैत्री भाव से स्वच्छ और खुशहाल जीवन प्रदान करते हैं।पेड़ों के माध्यम से पर्यावरण में ऑक्सीजन प्राप्ति होती है। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण के बाद उनका संरक्षण बहुत जरूरी है।हम सभी को इसके लिए जागरूक रहना चाहिए पौधारोपण में समाज के सभी वर्ग के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । पौधारोपण से प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ता है।
हरिद्वार इकाई की महिला चिकित्सकों ने आज सवेरे सयुंक्त रूप से आम, अमरूद ,जामुन ,पीपल और नीम जैसी प्रजातियों का पौधारोपण किया।
आज सुबह हरिद्वार गायनी सोसायटी की महिला चिकित्सकों द्वारा संयुक्त रूप से गोविंदघाट रानीपुर मोड़ पर पौधारोपण किया गया ।


भेल अस्पताल की सी एम ओ डा शारदा स्वरूप , डा दीपा शर्मा ,डा नीता मेहरा डा मनप्रीत कौर ने स्युंक्त रूप से कहा पृथ्वी पर जीवन के लिए पेड़ अपरिहार्य हैं।पेड़ ऑक्सिजन ,फल और वायु प्रदान करते हैं।जो पर्यावरण संतुलन में महत्त्वूर्ण योगदान देते हैं।
डा सोनू राउत, डा सोनाली वशिष्ठ, डा सीमा गुप्ता,डा अदिति गुप्ता ने कहा ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना करने के लिए पौधारोपण जरूरी है।डा सरिता गुप्ता, डा संगीता सिंघल,डा अंतिमा सिंह डा रुचि गुप्ता ने कहा पेड़ तापमान को कम करने अत्यधिक बाढ़ और प्रदूषण जैसे पर्यावरण के खतरों को कम करने में मदद करते है।


पौधारोपण कार्यक्रम में हरिद्वार गायनी सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. संध्या शर्मा डॉ. सुजाता प्रधान डॉ. रुचि गुप्ता डॉ. मनप्रीत कौर डॉ. सीमा गुप्ता डॉ. संगीता सिंघल डॉ. शारदा स्वरूप. सोनाली वशिष्ठ डॉ. दीपा शर्मा डॉ. अंतिमा सिंह डॉ. नीता मेहरा डॉ. अदिति गुप्ता डॉ. सोनू रावत डॉ. पूर्णिमा शर्मा डॉ. सरिता गुप्ता ने भाग लिया। पौधारोपण में भारत अग्रवाल,अंकित, ऋषभ द्वारा सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!