रोडी बेलवाला क्षेत्र से पुरानी सब्जी मंडी बिजली घर तक पुल बनाने की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों के साथ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन…

हरिद्वार। रोडी बेलवाला क्षेत्र से पुरानी सब्जी मंडी बिजली घर तक पुल बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को सामाजिक संगठनों के साथ व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। मोती बाजार श्रवण नाथ बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सामाजिक संगठनों के साथ पूर्व कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रदर्शन के माध्यम से पुल की मांग को फिर से दोहराया।

इस दौरान संजय चोपड़ा ने कहा कि 15 नंबर बिजली घर को 2010 में लालजी वाला में स्थानांतरित कर दिया गया था परंतु इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। संजय चोपड़ा ने बताया कि जनहित में इस बिजली घर को हटाकर यहां पर पुल का निर्माण होना चाहिए जो की रोड़ी बेल वाला क्षेत्र से मनसा देवी तक सीधा मार्ग बनता है और इससे स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा तथा शहर में लगने वाली जाम की स्थिति से भी सभी को निजात मिलेगी।

इस मौके पर श्रवण नाथ बाजार मोती बाजार के महामंत्री अनुज कोठियाल व राजेश खुराना ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में साल भर लकी मेले आयोजित होते रहते हैं, इसको ध्यान में रखते हुए मनसा देवी व चंडी देवी जाने वाले यात्रियों को कठिनाई न हो इसके लिए पुल का निर्माण अति आवश्यक है।

प्रदर्शनकारियो में दीपक शर्मा, श्रवण नाथ बाजार के महामंत्री अनुज कोठियाल, मोती बाजार से महामंत्री राजेश खुराना, कुंवर सिंह मंडवाल, संजीव दत्ता, तेज प्रकाश साहू, मनोज खुराना, अजय कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!