हरिद्वार में पॉड टैक्सी योजना के विरोध में उतरे व्यापारी, किया अनोखा प्रदर्शन, देखें वीडियो…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में पॉड टैक्सी योजना का व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। योजना का ब्लूप्रिंट सामने आने के बाद अपर रोड पर पॉड टैक्सी का रूट बनाए जाने पर स्थानीय व्यापारी आपत्ति जता रहे हैं। आज अपर रोड के व्यापारियों ने हाथ में बैनर और तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए योजना का विरोध किया और इसका रूट बदलने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि अपर रोड से पॉड टैक्सी को ले जाने से ना सिर्फ इस मार्ग पर कुंभ में निकाले जाने वाली पेशवाईयों पर फर्क पड़ेगा बल्कि हरिद्वार का व्यापार भी चौपट हो जाएगा। व्यापारियों ने पॉड टैक्सी का रूट ना बदलने पर कोर्ट में जाने की चेतावनी भी दी।