मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत…

मसूरी। मसूरी के ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, एनडीआरएफ, मसूरी फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद खाई में गिरे युवक को निकालकर लय 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पर्यटक की मृत घोषित कर दिया।

मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार के देर शाम को शहर के पर्यटन स्थल जॉर्ज एवरेस्ट में 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई। मृतक दिल्ली से अपने चाचा और अन्य रिश्तेदारों के साथ घूमने के लिए आया था। उन्होने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क से करीब 50 मीटर ऊपर से एक युवक पैर फिसलने से खाई में गिर गया है। मृतक की शिनाख्त उमेश कुमार उम्र 29 वर्ष पुत्र ब्रह्मकुमार, निवासी दुखेड़ा थाना कांधला, जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!