बैण्ड-बाजों के साथ पर्यटन व्यवसाईयों ने जिला पर्यटन कार्यालय पर किया प्रदर्शन…
हरिद्वार। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निर्धारित करने के विरोध में टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के बैनर पर पर्यटन व्यवसायिों ने बैण्ड बाजों के साथ पर्यटन कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला पर्यटन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री को ज्ञापन भेजा। पर्यटन व्यवसायियों ने चारधाम यात्रियों की संख्या सीमित किए जाने के विरोध में नारेबाजी करते हुए इस नियम को समाप्त करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में टूर ऑपरेटर एसोसिएशन, टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, हरिद्वार टैक्सी ड्राइवर एंड ऑनर्स एसोसिएशन और हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे। पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि यात्रियों की संख्या सीमित किए जाने से उन्हें कारोबार में नुकसान उठाना पड़ेगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा वंचित रह जाएंगे।
हरिद्वार टैक्सी ड्राइवर एंड ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि देश में किसी भी मंदिर और पर्यटक स्थल पर इस प्रकार का नियम लागू नहीं है। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित किए जाने पर्यटन व्यवसाय प्रभावित होगा। हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि स्लॉट सिस्टम होने से कम संख्या में यात्री राज्य में पहुंचेंगे। इससे पर्यटन कारोबार तो प्रभावित होगा ही साथ ही राज्य को भी राजस्व की हानि होगी। इस नियम को वापस किया जाना चाहिए।
टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि चारधाम यात्रियों की संख्या निर्धारण का नियम पिछली बार खत्म कर दिया गया था। इस बार बिना किसी को बताए फिर से नियम को लागू कर दिया गया है। पर्यटन कारोबारियों को विश्वास में लिए बिना इस तरह के नियम लागू करना कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के रजिस्ट्रेशन का कोई विरोध नहीं है। लेकिन इस तरह से संख्या का निर्धारण किया जाना न्यायोचित नहीं है। टैक्सी मैक्सी ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने कहा कि इस प्रकार के नियम से यात्रियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और कारोबार पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा। इस दौरान उमेश पालीवाल, दीपक भल्ला, चंद्रकांत शर्मा, सुनील सैनी, अर्जुन सैनी, हरीश भाटिया, सोम प्रधान, सुनील जायसवाल, इकबाल सिंह, राज आनंद, अवतार सिंह, अजय डबराल, शैलेंद्र रावत, राजेश शर्मा, अजीत कुमार, उमेश, गोपाल छिब्बर, सौरभ वर्मा, राजकुमार, निर्मल सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में पर्यटन व्यवसायी मौजूद रहे।