मसूरी घूमना हरिद्वार के युवकों के लिए बना काल, 2 की मौत 3 घायल, देखें वीडियो,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। मसूरी घूम कर वापस अपने घर लौटते समय हरिद्वार के युवकों की कार खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है , हादसे में दो युवकों की मौत मौके पर हो गई है जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज करवाया चल रहा है ।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के चार युवक अपने देहरादून के एक दोस्त के साथ मसूरी घूमने गए थे, पांचों दोस्त मसूरी घूमने के बाद किमाड़ी मार्ग से वापस लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया, दुर्घटना में सागर धीमान निवासी देहरादून एवं यश, आदर्श नगर रुड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक और विकास निवासी रायसी और राहुल निवासी आदर्श नगर रुड़की गंभीर रूप से घायल हुए हैं सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 के स्वास्थ्य कर्मियों , पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।