बड़ा उदासीन अखाड़ा की भ्रमण शील जमात की धूमधाम से निकली शोभायात्रा,देखें शाही वीडियो
Haridwar/Sumit Yashkalyan
हरिद्वार /लक्सर। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमण-शील जमात के साधु-संत,महंत बैंड-बाजे व सुंदर झांकियों के साथ बड़ी ही धूमधाम के साथ पिपली गांव से हरिद्वार रोड मुख्य मार्ग से होती हुई अकबरपुर उद गांव स्थित उदासीन आश्रम अखाड़ा संगल वाला में पहुंची।
यह भ्रमणशील जमात तीन मार्च को पूरे भारत का भ्रमण कर सनातन धर्म पताका फहराते हुए लक्सर के पिपली गांव स्थित अखाड़ा निर्वाण सर में पहुंची थी।यहां तीन दिन विश्राम कर बैंड- बाजे व सुंदर-सुंदर झांकियों तथा साधु,संतो महंतों सहित हरिद्वार रोड से होती हुई उदासीन आश्रम अखाड़ा संगल वाला गांव पहुंची हैं।
जमात में बड़ी संख्या में साधु संत महात्मा मौजूद रहे।पेशवाई के दौरान लोगो की भीड़ ने सड़क किनारे खड़े होकर साधु संतों के दर्शन किये,साथ ही भव्य स्वागत भी किया।
साधुओं की इस जमात का मार्ग में लोगो द्वारा जगह-जगह रोक कर भव्य स्वागत किया गया।वहीं पूरी पेशवाई पर हेलिकॉप्टर से लगभग पंद्रह कुंटल गुलाब के फूलों से पुष्पवर्षा की गई।।