दक्ष मंदिर के गेट पर यात्रियों से भीख मांगने की आड़ में छीना झपटी करने वाले दो महिला और 6 पुरुष भिखारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये
ओम प्रयास
हरिद्वार । कुंभ मेले के दृष्टिगत कुम्भ नगरी को भिखारी मुक्त करने के लिए हरिद्वार पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं । जिसके तहत थाना कनखल पुलिस ने आज दो महिला और 6 पुरुष भिखारियों को दक्ष मंदिर के गेट से गिरफ्तार किया है। आरोपी भीख मांगने की आड़ में यात्रियों के साथ छीना झपटी कर रहे थे, जिनको पुलिस ने पकड़ कर संबंधित अधिनियम के तहत चालान कर दिया है।
पकड़े गए आरोपी नागराज, उड़ीसा , चमन लाल, कनखल, जगदीश, पीलीभीत, नंदकिशोर, बागपत, दयाराम, श्यामपुर, सीताराम ,पश्चिम बंगाल, महिला दुर्गा मंडल और आशा लता पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।