कल होगा नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) हरिद्वार इकाई का शपथ ग्रहण समारोह,ये अतिथि होंगे शामिल, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को पत्रकारों की संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिट्स (इंडिया) की हरिद्वार इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल वर्मा, महामंत्री संदीप रावत सहित नई कार्यकारिणी शपथ लेगी,।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रो. पी.एस. चौहान ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं, शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती ऋतू खंडूरी अध्यक्ष, विधानसभा उत्तराखंड, मुख्य वक्ता आचार्य बालकृष्ण, महामंत्री पतंजलि योगपीठ, विशिष्ट अतिथि जे.सी. जैन, चेयरमैन कोर कॉलेज रुड़की और अध्यक्षता श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज, अध्यक्ष अखाड़ा परिषद, अध्यक्ष मां मनसा देवी ट्रस्ट रहेंगे, कार्यक्रम में जनपद में संगठन से जुड़े सभी पत्रकार व शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे, सुबह 11:00 बजे होटल मधुबन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।