यातायात व्यवस्था सुधार हेतु एसएसपी हरिद्वार ने दिखाए PPP मोड़ पर संचालित क्रेनों और ड्रोन को हरी झंड़ी…

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के कारण आए दिन गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं अपार भीड़ को देखते हुए आमजन की सुविधा हेतु जनपद हरिद्वार में अभिनव प्रयोग करते हुए गुरुवार 14 दिसम्बर को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस चौकी मायापुर से 05 क्रेनों व 04 ड्रोन कैमरों को हरी झंड़ी दिखाई गयी। ड्रोन कैमरे की मदद से हाईवे एवं अन्य सड़कों पर नजर रख यातायात व्यवस्था सुधारने/भीड़ एवं जाम से निजात दिलाने के प्रयास किए जाएंगे जबकि क्रेन मशीन के जरिए अवैध रूप से खड़े होकर जाम का कारण बन रहे वाहनों को टो करते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा ।

यातायात व्यवस्थाओं में सुधार एवं जाम से मुक्ति के लिए पुलिस महानिरीक्षक/ निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा प्रेषित पत्र का संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड शासन द्वारा देहरादून की भांति मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 127 मे किये गये प्रावधानों के मुताबिक सडक के किनारे अनाधिकृत रुप से खडे वाहनों को हटाने के लिये जनपद हरिद्वार को 05 प्राईवेट क्रेन सचांलन की अनुमति प्रदान की गयी।

पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड से अनुमति मिलने पर विज्ञाप्ति जारी कर एसपी ट्रैफिक/क्राईम अजय गणपति कुंभार द्वारा सबसे कम निविदा दर्शाये गए 05 प्राईवेट क्रेन ऑपरेटर को स्वीकृती प्रदान की गयी जिनमें 04 क्रेन सिटी क्षेत्र में तथा 01 क्रेन देहात क्षेत्र में क्रियाशील रहेगी। क्रेन के माध्यम से उठाये जाने वाले वाहनों पर टोईंग चार्जेस लिया जाना प्रस्तवित है।

क्रेनों हेतु निर्धारित संचालन पथ/क्षेत्र…
1- चन्द्राचार्य चौक-पुराना रानीपुर-शंकर आश्रम-आर्यनगर चौक-दुर्गा चौक-जटवाड़ापुल-हरिलोक तिराहा तक
2- रानीपुर मोड-ऋषिकुल तिराहा-देवपुरा चौक-शिवमूर्ति चौक-बाल्मिकी चौक-चण्डी चौक तक
3- सप्तऋषि बैरियर-दूधधारी तिराहा-एआरटीओ चौक-सर्वानन्द घाट तिराहा-जयराम मोड़-रोड़ीबेलवाला-आनन्दवन समाधि-अलकनन्दा तिराहा-शंकराचार्य चौक तक
4-शकराचार्य चौक-ऋषिकुल हाईवे-प्रेमनगर आश्रम चौक-सिहंद्वार चौक-राईसमील तिराहा-हरिलोक तिराहा तक
5- बस अडडा रूड़की-मलकपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से रामपुर चुंगी, बस अड्डा रूड़की से मोहनपुरा तक सचांलित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!