वाइब्रेंट उत्तराखंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एशिया एग्री होर्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी का हुआ समापन…
हरिद्वार। हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय एशिया एग्री होर्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी का समापन सकुशल समापन हुआ। एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। वाइब्रेट इंडिया भारती मीडिया एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा आयोजित प्रदर्शनी काफी हद तक अपने उद्देश्यों को साधने में सफल रही। कई राज्यों से आई एमएसएमई कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शनी में अपने स्टाल्स लगाए गए। तीन दिनों तक बड़ी संख्या में लोगों ने कृषि बागवानी के साथ ही ऑर्गेनिक और आयुर्वेद उत्पादों के बारे में जानकारी ली।
समापन अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। तीरथ सिंह रावत ने सभी स्टाल्स पर जाकर उत्पादों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आयोजकों को बधाई भी दी और कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न है और वो इसे सार्थक भी कर रहे हैं। हरिद्वार में आयोजित इस प्रदर्शनी में ये सब देखने को मिल भी रहा है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें प्रदर्शनी में मेक इन इंडिया और स्किल्ड इंडिया की झलक भी देखने को मिली। भारत में आयोजित जी-20 सम्मेलन में भी स्थानीय प्रोडक्ट की झलक देश दुनिया को दिखाई दी।
आयोजक भारत बालियान ने कहा कि प्रदर्शनी में जितनी भी कंपनियों ने स्टाल्स लगाए थे, उन्हें यहां लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला। उनका प्रयास रहेगा कि वो ऐसे ही आगे भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए और भी बड़े स्वरूप में प्रदर्शनी लगाएंगे। ऐसी प्रदर्शनियों के जरिए जहां एक ओर स्थानीय उत्पादों को बेहतर मार्केट वैल्यू मिलती है वही दूसरी और महिलाओं और युवकों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होते हैं। वही उन्होंने एग्जीबिशन में भाग लेने वाली 180 कंपनियों जिनमेँ मुख्य रूप से हिन्द हर्बल एंड ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड, झंडू ग्रुप, सीसीएएफ, उत्तराखंड ऑर्गेनिक कमोडिटी, ओनली एंड सुरेली ऑर्गेनिक, कीवी किसान, पतंजलि ऑर्गेनिक, मीर क्लेन्फ़ेलस लिमिटेड, प्लेनेट हर्ब्स लाइफ साइंस, विराज पसिल्लिवम सम्सरो, एचजी सोलर, सीएसआईआर, सर्वे ऑफ इंडिया, कोयर बोर्ड ऑफ इंडिया, आईसीएआर, एमएसएमई डिपार्टमेंट उत्तराखंड, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, हर्बल एंड रिसर्च डेवेलपमेंट मिनिस्ट्री आदि का धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में मुख्य रूप से सिडकुल इंटरप्राइजेज वेलफेयर एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, पिटबुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, हरिद्वार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर, आरएसएसआईए, बीआईए, लघु उद्योग भारती आदि एसोसिएशन का समर्थन मिला है।