हरिद्वार में इस शराब की दुकान को किया गया सील, दुकान में रखी मिली अवैध रूप से मंगाई गई 55 पेटी महंगी विदेशी शराब, जानिए मामला
हरिद्वार जनपद में शराब की दुकानों में बड़ा खेल चल रहा है । जनपद में अगर बात करें ओवर रेटिंग की तो यह बात तो सभी दुकानों पर आम हो गई है लेकिन कल रोशनाबाद अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापेमारी के दौरान बड़ी गड़बड़ी सामने आई है,जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है,
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,आबकारी निरीक्षक ज्योति वर्मा, आबकारी निरीक्षक संजय रावत एवम राजस्व विभाग से तहसीलदार रेखा आर्य के द्वारा विदेशी मदिरा दुकान रोशनाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकान में बिना उत्तराखंड राज्य में बिक्री हेतु अधिकृत बिना होलोग्राम लगी 55 पेटी इंपोर्टेड विदेशी शराब रखी पाई गई। दुकान को आबकारी आयुक्त एवम जिला अधिकारी के आदेश पर अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है।