शहर की इस बड़ी टाउनशिप को मिला स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन का खिताब, जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। शहर की सबसे बड़ी टाउन शिप जुर्स कंट्री को स्वच्छता को लेकर सर्वश्रेष्ठ कालोनी का खिताब हासिल हुआ है । हरिद्वार नगर निगम द्वारा सफाई को लेकर शहर भर में सर्वेक्षण किया था।
जी हां… हरिद्वार- दिल्ली एनएच पर स्थित शहर की शान मानी जाने वाली जुर्स कंट्री ने सफलता की एक और ऊंची छलांग लगाई है। जुर्स कंट्री को नगर निगम ने सबसे स्वच्छ कालोनी का खिताब से नवाजा है। प्रसिद्ध उद्योगपति यू सी जैन ने ड्रीम प्रोजेक्ट जुर्स कंट्री को यह खिताब मिलना पर खुशी जाहिर की है, क्यूंकि वे स्वयं इस पूरी कालोनी के रखरखाव से लेकर स्वच्छता और सुरक्षा की कमान स्वयं संभालते हैं, अपनी कॉलनी को स्वच्छता के क्षेत्र ने नंबर 1 आने से यहां के निवासियों में भी खुशी की लहर है।