श्रीगंगा सभा को इस बैंक ने दिया अंतिम यात्रा वाहन, जानिए
हरिद्वार। यूनियन बैंक सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हरिद्वार शाखा के द्वारा एक अंतिम यात्रा वाहन हरकीपोड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार को जनसुविधा के लिए प्रदान किया।
यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख लोकनाथ साहू के दिशा निर्देशन में वाहन प्रदान करते हुए उप क्षेत्र प्रमुख अजय कुमार मसन्द ने कहा कि हमारे बैंक के द्वारा अपनी सी एस आर गतिविधियों में समय समय पर जनसुविधार्थ विभिन्न सामाजिक कार्यो में प्रतिभाग किया जाता है। इसी कड़ी में आज एक अंतिम यात्रा वाहन श्री गंगा सभा को हमारे द्वारा प्रदान किया गया है। श्री गंगा सभा जनकल्याण के कार्यो में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहती है। भविष्य में भी हम सभा के साथ मिलकर ओर अन्य कार्यो में भी सहयोग करते रहेंगे।
इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ, यूनियन बैंक हरिद्वार शाखा के मुख्य प्रबंधक धीरेन्द कुमार चौधरी,लोन प्रमुख आशीष शर्मा, गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि,समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान एवं सचिव अवधेश पटुवर उपस्थित रहे।