मंदिर परिसर में सांप निकलने से मचा हड़कंप, कनखल क्षेत्र का मामला, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल स्थित वरदेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार देर शाम अचानक सांप निकल आने से हड़कंप मच गया। मंदिर परिसर में शाम को योग क्लास आयोजित की जा रही थी, जिसमें कई लोग योग कर रहे थे, तभी योगाचार्य को सांप खिड़की में जाते हुए दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि सांप को देखकर उन्होंने अन्य लोगों को बताया, जब तक टीम शाम को पकड़ने के लिए पहुंची, तब तक सांप एक चूहे को खाकर पीछे खाली प्लॉट की तरफ चला गया। मंदिर परिसर से सांप के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
इस मौके पर बीजेपी नेता एवं समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि पहली बार वरदेश्वर महादेव मंदिर में सांप के दर्शन हुए हैं, जहां एक तरफ लोग सांप के दिखाई देने से डर गए वहीं कुछ लोग इसे शुभ भी मान रहे हैं।