नशे के खिलाफ युवाओं का “आमरण अनशन” पांचवे दिन भी जारी,प्रशासन पर गंभीर आरोप

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। युवा जागृति विचार मंच के द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन को आज पांचवां दिन भी जारी रहा, लेकिन स्थानीय प्रशासन आज तक भी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है हरिद्वार के अंदर ड्रग का कारोबार ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस प्रशासन की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना नीतियों का परिणाम है जिससे पूरे विश्व में प्रसिद्ध तीर्थ नगरी हरिद्वार आज पूरी तरह से नशे की चपेट में एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत आ चुकी है ।आबकारी मेडिकल विभाग और नारकोटिक्स विभाग की भूमिका समाज के प्रति नशे को लेकर संदेह की स्थिति में समाज में जबरदस्त विरोध के बावजूद भी प्रशासन कार्रवाई करने से और मांगों को पूर्ण करने से बचता नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर समाज के सभी वर्गों वरिष्ठ नागरिकों युवाओं माताओं बहनों का सोशल मीडिया और अनशन स्थल भरपूर समर्थन मिल रहा हे युवा जागृति विचार मंच के सदस्य मनीष चौहान के द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन के पांचवे दिवस पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान जी ने अपना समर्थन दिया ।
आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार परिवार समिति शिवडेल स्कूल के महंत शरद पुरी जी, मुनिमंडल आश्रम के राम मुनि जी, बालाजी सेवा समिति कनखल से अपने साथियों सहित दीपक बंसल देवभूमि बिजनौरी महासभा समिति डॉक्टर एच के सिंह एवं पदाधिकारी ,माँ गंगा जागृति सेवादल से अजय जोशी जी ने साथियों सहित समर्थन दिया ।


आज मनीष चौहान के साथ युवा जाग्रति विचार मंच के सदस्य अजय प्रधान गंगा सभा समिति सदस्य रजत त्रिपाठी, आदित्य प्रजापति, वासुदेव एवं आदित्य गॉड भी क्रमिक अनशन पर उनका साथ दे रहे हैँ ।
सहयोगियों में मुख्य रूप से प्रवीण शर्मा, विकास प्रधान, विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, अंकित शर्मा, जयप्रकाश, दीपक गोनियाल, सतपाल सिंह, नितिन करनवाल, आशीष पंवार, आकाश शर्मा, आँशु मालिक, बंटी, विशाल भारद्वाज, आदित्य तोमर, नकुल मालिक, अमित चौहान, श्रवण चौहान, मोनू राठी, तुषार, सचिन गौतम, मोनू गुज्जर, श्रेय प्रधान, विकास प्रधान, सचिन शर्मा, इत्यादि दर्जनों सदस्य अ. नशन में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!