समझौता करा रहे बीजेपी के पार्षद पति पर हाथ छोड़ना युवक को पड़ा भारी, समर्थकों ने युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में दो पड़ोसियों के बीच में हुए झगड़े में बीच-बचाव करना भाजपा पार्षद पति को भारी पड़ गया। झगड़ रहे दोनों पक्षों में से एक पक्ष में पार्षद पति पर ही हाथ उठा दिया। उसके बाद पार्षद पति के समर्थकों ने युवक की जमकर पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की न्यू हरिद्वार कॉलोनी में कार खड़ी करने को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा चल रहा था। इस बीच बीजेपी पार्षद के पति बीच-बचाव करने पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने लगे। हालांकि गुस्साए लोगों ने समझाने आए पार्षद पति को ही पीट डाला। बताया जा रहा है कि मामले में आपसी समझौता हो गया है पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।