ब्रह्माकुमारी संस्थान की महिलाओं ने कप्तान को बांधा रक्षा सूत्र…
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को टीका लगाकर कलाई में ब्रह्मकुमारी संस्थान से आई महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर चेहरे पर मुस्कुराहट लिए सादगी से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
इस दौरान ब्रह्माकुमारी महिलाओं द्वारा जनपद में हरिद्वार पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए महिलाओं की सुरक्षा की तरफ भी कप्तान का ध्यान आकर्षित किया जिस पर एसएसपी द्वारा उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया गया।
एसएसपी द्वारा रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार और खुशनुमा माहौल में रक्षा सूत्र के लिए मिली शुभकामनाओं व शुभाशीष के लिए आभार व्यक्त किया।