नागालैंड से आई महिला ने श्री गंगा सभा व उत्तराखण्ड पुलिस के एटीसी हेड कांस्टेबल की पूरी टीम का किया धन्यवाद…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। नागालैंड से हरिद्वार हर की पैड़ी घूमने आई महिला का पर्स हर की पैड़ी में कही गुम हो गया था। पर्स ढूढ़ती हुई महिला को परेशान देख श्री गंगा सभा व उत्तराखंड पुलिस के एटीसी जो हरिद्वार में हेड कांस्टेबल परिशिक्षण लें रहे हैं उसकी मदद में जुटे व पर्स ढूंढ निकाला। हेड कांस्टेबल महेश चंद व संजय कापड़ी द्वारा दिमापुर नागालैंड से आई महिला ठेठम हैंगशीग को पर्स लौटाया गया। जिसमें महिला के कई महत्वपूर्ण कागजात थे। पर्स में अपने कागजात देख महिला ने श्री गंगा सभा व उत्तराखण्ड पुलिस एटीसी की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।