धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में आज हुई तीसरी गिरफ्तारी, जानिए…
हरिद्वार। हरिद्वार में पुलिस ने विवादित धर्म संसद मामले में तीसरी गिरफ्तारी कर ली है। नगर कोतवाली पुलिस ने काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती उर्फ सागर सिंधु महाराज को गिरफ्तार किया है। सागर सिंधु महाराज पर धर्म संसद के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इससे पहले इस मामले में पुलिस ने जनवरी महीने में जितेंद्र नारायण त्यागी और धर्म संसद के आयोजक स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी को गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में हरिद्वार में धर्म संसद नाम के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें साधु-संतों पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। मामले में हरिद्वार की नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।