अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण और नवनिर्वाचित ज्वालापुर विधायक का सम्मान समारोह हुआ, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण और नवनिर्वाचित ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हित में आयोग कार्यरत है। समाज और कर्मचारी हित में कार्य किए जाएं इसी से समाज बढ़ेगा।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को विधानसभा में जोर-शोर से उठाया जाएगा। समाज के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ना होगा। बाबा साहेब के सपनों को पूरा शिक्षा से ही किया जा सकता है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों द्वारा बहुत कार्य किया गया। जब कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा था तब सफाई कर्मचारियों ने शहर को साफ रखा। उनका योगदान सराहनीय रहा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजीर ने कहा कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सफाई मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस अवसर पर विशाल बिरला, प्रिंस लोहट, सतीश बिरला, अमर बेनीवाल, रोहित पेवल, रविराज सिंह, किशोर, अशोक कुमार, राकेश, नानक चंद, घनश्याम पेहवल, मुकेश राजेश खन्ना, सचिन बेदी, मोहित नवानी आदि उपस्थित रहे।