दुकानदार ने ग्राहक सहित 03 लोगों पर रॉड से किया हमला, ₹02 महंगी सिगरेट लेने से ग्राहक ने किया था इंकार…
हरिद्वार। हरिद्वार के थाना सिडकुल क्षेत्र में ₹02 ज्यादा महंगी सिगरेट लेने से मना करने पर गुस्साए दुकानदार ने ग्राहक और उसके दो दोस्तों पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात राजा बिस्कुट चौक के पास एक दुकान पर धीरज मिश्रा निवासी ओम एनक्लेव कॉलोनी सिगरेट लेने पहुंचा था । आरोप है कि दुकानदार ₹02 महंगी सिगरेट दे रहा था जिसे धीरज ने लेने से इंकार कर दिया। दुकानदार और धीरज के बीच हल्की कहासुनी हो गई धीरज दुकान से वापस जाकर पास ही अपने दोस्तों के साथ खड़ा हो गया। तभी अचानक दुकानदार ने अपने कुछ साथियों को मिलाकर धीरज और उसके दो साथी आयुष और प्रवीण पर रॉड से हमला कर दिया। हमले में तीनों को गंभीर चोट आई हैं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।