झारखंड की बेटी अंकिता के हत्यारे को फांसी की मांग को लेकर संतों ने किया उपवास, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। झारखंड के दुमका में 12वीं की छात्रा अंकिता की हत्या के बाद देश भर में आक्रोश है। घटना से गुस्साए लोग अंकिता के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।
हरिद्वार के परशुराम घाट पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े से जुड़े लोगों ने एक घंटे का मौन उपवास रखा। उपवास में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी समेत कई साधु-संत भी मौजूद रहे। उपवास के दौरान साधु-संतो ने झारखंड में छात्रा की हत्या की निंदा की और राष्ट्रपति से हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। साधुओं ने साफ तौर से कहा कि निर्मम हत्या करने वालो को बख्शा नहीं जाना चाहिए।