आफत की बारिश,रानी पोखरी का अस्थाई पुल बहा, निर्माण कार्य मे लगे पानी के टैंकर को भी बहा ले गया पानी, देखें वीडियो…
सुमित यशकल्याण।
उत्तराखण्ड/ऋषिकेश। रानी पोखरी पुल टूटने के बाद प्रशासन द्वारा बनाया गया अस्थाई वैकल्पिक मार्ग भी रात में हुई तेज बारिश में बह गया, जिससे रानीपोखरी डोईवाला के बीच आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। देर रात जाखन नदी में ज्यादा पानी आने से प्रशासन द्वारा बनाई गई, अस्थाई सड़क बह गई। फिलहाल इस मार्ग से आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया गया है, बारिश के तेज पानी में निर्माण कार्य में लगा पानी का टैंकर भी बॉल की तरह पानी के बहाव में बह गया है।