नौकरी से निकालने का डर दिखाकर क्वालिटी हेड और प्रोडक्शन मैनेजर ने किया युवती से दुष्कर्म, जानिए मामला…
हरिद्वार। हरिद्वार में नौकरी से निकालने का डर दिखाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्स्ट शिखा भंडारी ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
युवती ने बताया कि उसके पिता और भाई बीमार थे मजबूरी में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कंपनी में वह 2014 से नौकरी करने लगी, कंपनी में उसकी मजबूरी का फायदा उठा कर कंपनी के क्वालिटी हेड और प्रोडक्शन मैनेजर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। नौकरी से निकालने का डर दिखाकर वह 2018 तक उसके साथ दुष्कर्म करते रहे कुछ समय बाद उसके पिता और भाई की मौत हो गई। पिता और भाई की मौत हो जाने के बाद उसकी छोटी बहन भी इस कंपनी में नौकरी करने लगी। दोनों आरोपी उसकी बहन के साथ भी गलत काम करने का दबाव बनाने लगे जिसकी शिकायत पुलिस से की। सुनवाई ना होने पर उसने कोर्ट का सहारा लिया जिस पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज़ करने के आदेश दिए हैं।