मोबाईल झपट कर भाग रहे चोर को जनता ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा, जानिए मामला…
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने बताया कि 01 नवंबर को वादी प्रभाकर गौड़ पुत्र महेन्द्र कुमार गौड़ निवासी ग्राम खिज्रपुर पो. बहोरिकपुर थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर उ.प्र. हाल पता-निकट पानी की टंकी के पास रावली महदूद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार ने हाजिर थाना आकर एक नफर अभि. हिपेन्द्र पुत्र दिलेराम निवासी ओरंगपुर तारा थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उ.प्र. हाल पता रोशनाबाद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार उम्र 22 वर्ष मय चोरी किया मोबाइल रेडमी 08 टचस्क्रीन नीला व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मय एक किता तहरीर बावत मोटरसाइकिल चालक हिपेन्द्र उपरोक्त द्वारा उसका मो. फोन को पीछे से आकर झपट्टा मारकर चोरी कर ले जाने व मौक पर पकड़े जाने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की।
अभि. की गिरफ्तारी जनता के व्यक्ति द्वारा किये जाने पर अभि. हिपेन्द्र को धारा 43(2) द.प्र.सं. के अन्तर्गत पुनः 16.40 बजे गिरफ्तार कर चोरी हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त, मो.सा. को कब्जे, पुलिस लेकर फर्द तैयार कर अभि. उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु.अ.सं.-576/2022 धारा 356, 379,411 भादवि पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण…
हिपेन्द्र पुत्र दिलेराम, निवासी ओरंगपुर तारा, थाना कोतवाली बिजनौर, जिला बिजनौर (उ.प्र.) हाल पता रोशनाबाद, थाना सिडकुल जिला हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।
बरामगदी…
01- एक अदद मो.फोन रेडमी 08 टचस्क्रीन नीला।
02- घटना में प्रयुक्त मो.सा. बिना नंबर।