कमल खड़का की पाठशाला में निरंतर बढ़ रही है बच्चों की संख्या…
हरिद्वार। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि ने शिक्षा ही जीवन में प्रकाश लाती है शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है बच्चों के चरित्र निर्माण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्होंने कहा कि कमजोर वर्गों के परिवारों के बच्चों को शिक्षित करना ही संस्था का उद्देश्य है बड़ी संख्या में हर की पौड़ी एवं आसपास के गंगा घाटों मलिन बस्तियों आदि में निवास कर रहे परिवारों के बच्चे भिक्षा मांगने में लगे हुए हैं ऐसे परिवारों के बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना हैं। शिक्षा ही व्यक्ति को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करती है। रोड़ी बेलवाला मैदान में घाटों पर भिक्षा मांगकर गुजर बसर करने वाले परिवारों के बच्चों के लिए शुरू की गयी अस्थायी पाठशाला की जानकारी देते हुए बताया कि समाज के गरीब असहाय वंचित व जरूरतमंद वर्ग की सेवा करना ट्रस्ट का लक्ष्य है। ट्रस्ट के अंतर्गत समाज की सेवा के लिए कई गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। गरीब व निराश्रित बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए उन्हें लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण भी संस्था की और से किया जा रहा है। कमल खड़का ने बताया कि विभिन्न गंगा घाटों पर भिक्षा मांगकर गुजर बसर करने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए भी ट्रस्ट ने पहल शुरू की है। इसके अंतर्गत रोड़ी बेलवाला मैदान में अस्थाई पाठशाला शुरू की गयी है। जिसमें आसपास की झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षिका की तैनाती की गयी है। बच्चों को कापी किताबें भी ट्रस्ट की और से उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के प्रयास सार्थक रूप ले रहे हैं। पाठशाला में बच्चों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने के उपरांत उन्हें स्कूल में भर्ती कराया जाएगा। बच्चों की स्कूली शिक्षा का पूरा खर्च भी ट्रस्ट वहन करेगा। कमल खड़का ने सभी से अपील करते हुए गरीब बच्चों को भिक्षा देने के बजाए उन्हें शिक्षित करने का प्रयास करें। जिससे बच्चे शिक्षित होकर देश की प्रगति में योगदान करें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।