केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटना का शिकार 06 लोगों की मौत की खबर…
केदारनाथ। उत्तराखण्ड के केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आ रही है। केदारनाथ के गरुड़ चट्टी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में हादसे के वक्त 06 लोग सवार थे और इस हादसे में सभी लोगों के मौत होने की सूचना है। आर्यन नाम की प्राइवेट कंपनी का ये हेलीकॉप्टर बताया जा रहा है जो आज मंगलवार सुबह अचानक क्रेश हो गया। फिलहाल मौके पर एसडीआरएफ और ज़िला प्रशासन की टीमें पहुंच गई हैं और राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर अपना दु:ख व्यक्त किया है। फेसबुक अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके द्वारा इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।