बाबा रामदेव के सर चढ़ा गुजरात के गरबे का जादू, जमकर किया गरबा डांस। ढोल भी बजाया, देखें बाबा का अलग रूप, वीडियो…
हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव को योगा करते हुए आप ने कई बार देखा होगा लेकिन आज हम आपको पहली बाबा रामदेव को गरबा करते हुए और ढोल बजाते हुए दिखाने जा रहे है… नवरात्रि के इस मौसम में बाबा रामदेव पर गुजरात के गरबा का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है। पतंजलि योगपीठ में सन्यास दीक्षा महोत्सव चल रहा है… जिसमे पांचवे दिन सनातन संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुजरात की लोक गायिका गीताबेन रेबारी ने अपने भजनों से सन्यास दीक्षा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने पहुंची।
गीताबेन रेबारी ने पतंजलि योगपीठ में चल रहे सन्यास दीक्षा महोत्सव में सभी को गरबा करने के लिए अपने भजनों के माध्यम से मजबूर कर दिया। योग गुरु बाबा रामदेव भी इस दौरान अपने आप को रोक नहीं पाए। वह भी गीताबेन रेबारी की प्रस्तुति से इतने प्रसन्न हुए कि वह भी स्टेज पर चढ़कर ढोल बजाने लगे और अंत में गरबा तक पहली बार योग गुरु बाबा रामदेव करते हुए दिखाई दिए।