राजकीय सम्मान के साथ दी गई राजा को अंतिम विदाई, जानिए मामला
हरिद्वार। मनुष्य के साथ जानवर भी अपनी सेवा देश और समाज कल्याण के लिए देते है। उसी का उदहारण है ‘राजा’ नामक घोड़ा जिसने हरिद्वार घोड़ा लाइन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद 24 साल में निधन हो गया। राजा ने हरिद्वार में 2 महाकुंभ , 2 अर्द्ध कुंभ सहित कई स्नान पर्व में साडे 20 साल पुलिस विभाग में शानदार सेवा दी। जिसके चलते गुरुवार को घुड़सवार लाइन बैरागी कैंप में राजकीय सम्मान के साथ राजा को अंतिम विदाई दी गई । अंतिम विदाई के दौरान पुलिस महकमे के आलाधिकारियों सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही । दरअसल उत्तराखंड प्रदेश में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला राजा घोड़ा लंबे समय से बीमार चल रहा था और बीमारी के कारण ही राजा का निधन हो गया। जिसके बाद से पूरे उत्तराखंड पुलिस प्रशासन में शोक की लहर है।