हिंदू रक्षा सेना के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, कुम्भ मेला सकुशल संपन्न कराने पर दी शुभकामनाएं, जानिए…
सुमित यशकल्याण।
देहरादून। गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से देहरादून उनके आवास पर संतो के प्रतिनिधिमंडल के साथ हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज, स्वामी विष्णु देवानंद त्यागी, स्वामी कैलाशानंद आदि संतो के साथ श्रीबालाजी धाम हरिद्वार से नारायण शर्मा एवं प्राइम न्यूज़ चैनल के संपादक तथा हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय सलाहकार श्री संजय श्रीवास्तव ने शिष्टाचार भेंट की। सभी ने मुख्यमंत्री को सकुशल महाकुंभ संपन्न होने की शुभकामनाएं दीं। संतो ने शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया, तथा पूज्य स्वामी वामदेव जी के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक भी माननीय मुख्यमंत्री को भेंट की। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री को गंगाजली व तलवार भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही हरिद्वार में नेशनल हाईवे से भीमगोड़ा को जाने वाले मार्ग पर दाएं तरफ विरक्त शिरोमणि परमहंस श्री स्वामी वामदेव जी महाराज की मूर्ति का 10 जुलाई से 20 जुलाई के बीच मुख्यमंत्री द्वारा अनावरण करने के लिए आग्रह किया।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के योद्धा तथा श्री राम कार सेवा समिति अध्यक्ष परम पूजनीय विरक्त शिरोमणि स्वामी वामदेव जी महाराज की मूर्ति का अनावरण करना मेरा परम सौभाग्य होगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने की स्वीकृति देते हुए तारीख निश्चित कर सूचित करने की बात कही।