शासन ने किया कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, निधि यादव को भी मिला चार्ज, देखें लिस्ट…
देहरादून।
उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर,
आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले,
06 आईएएस, 03 पीसीएस, एक सचिवालय सेवा संघ के अधिकारी का हुआ तबादला,
आईएएस आर. राजेश कुमार से मुख्य कार्यकारी अधिकारी PMJSY का चार्ज हटाया गया,
आईएएस स्वाति भदौरिया को मिशन निदेशक एनएचएम की दी गई जिमेदारी,
आईएएस रोहित मीणा से मिशन निदेशक एनएचएम हटाया गया,
आईएएस आनंद स्वरूप को निदेशक पंचायती राज से हटाया गया,
आईएएस कर्मेंद्र सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी PMJSY की जिमेदारी दी गई,
आईएएस आलोक कुमार को अपर सचिव पंचायती राज दिया गया,
पीसीएस निधि यादव से निदेशक पंचायती राज की जिमेदारी दी गई,
पीसीएस मो नसीर को निदेशक प्रशासन एवम मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय की जिम्मेदारी दी गई,
पीसीएस रामदत्त पालीवाल से निदेशक प्रशासन एवम मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय की जिम्मेदारी हटाए गई,
सचिवालय सेवा संघ के ओमकार सिंह को अपर सचिव पंचायती राज से हटा कर अपर सचिव समाज कल्याण की जिमेदारी दी गई,