राज्य की प्रथम महिला नागरिक श्रीमती गुरमीत कौर ने फेस्टिव प्रदर्शनी का किया उदघाटन…
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह की पत्नी गुरमीत कौर ने विगत दिवस मधुबन होटल में आयोजित वार्षिक एग्जिबिशन का उद्घाटन किया। एग्जिबिशन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए नामी व सफल प्रदर्शकों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। एग्जिबिशन में दिन भर भारी भीड़ उमड़ी, स्टार्ट अप व उभरते उधमियों ने भी अपनी छाप छोड़ी।
राज्य की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने इस आयोजन को सराहा।उन्होंने आयोजन क्यूरेटर चानू दवानी लालवानी व निकिता तनेजा पंजवानी की प्रतिभा व प्रबंधन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। श्रीमती गुरमीत कौर ने सभी स्टॉल पे जाकर प्रदर्शित उत्पादों को देखा व साथ ही खरीदारी भी की। मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल रायवाला के निदेशक अर्पित पंजवानी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे उन्हों ने उत्तराखंड में ऐसे आयोजनों के लगातार होने पर जोर दिया।
असम से आई विदुषी खैतान ने पारंपरिक रूप के केन की नक्काशी स्वरूप की उपयोगी वस्तुओ की आकर्षक सज्जा की, वहीं सारिका पांची, स्नेहा ने हर्बल उत्पाद प्रदर्शित किए।
सुंदर, डिजाइनर भारतीयं परिधान, इंडो वेस्टर्न, शॉल, ज्वैलरी, सुगंधित मोम, पीतल के सजावटी आइटम, वुडन कलाकृति, फूटवियर, फर्नीचर, हैंड बैग इत्यादि स्टॉल पर दिन भर खरीददारों की चहल पहल रही।