मामूली बात पर हुए विवाद को लेकर बाप ने बेटे पर चला दी गोली,जानिए मामला
हरिद्वार। पुलकित पुत्र देवेन्द्र निवासी देवनगर रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार द्वारा थाने पर तहरीर दी की उसके पिता देवेन्द्र द्वारा घर पर उसको जान से मारने की नियत से अपने लाईसेंसी पिस्टल से 2-3 फायर किये गये, जिसके सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0 54/23 धारा 307 भादवि दर्ज किया गया तथा सिडकुल पुलिस द्वारा तत्काल मय वादी के मौके पर जाकर देवेन्द्र पुत्र श्रीचन्द के पर पर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, मौके से सीसीटीवी डीवीआर व अभियुक्त की लाईसेंसी पिस्टल व 01 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस एवं 01 फायरशुदा बुलेट बरामद हुई। जिस पर अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र श्रीचन्द के खिलाफ मु0अ0सं0 55/23 धारा 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तथा अभियुक्त देवेन्द्र का शस्त्र लाईसेंस जब्त कर थाने पर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम
व0उ0न0 शहजाद अली
उ0नि0 अजय कृष्ण
हे0का0 28 गोपीचन्द
हे0का0 101 सुनील सैनी