03 बच्चों के बाप ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने का बना रहा है दबाव, मुकदमा दर्ज…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में 03 बच्चों के बाप द्वारा एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी अब पीड़िता पर दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मोबाइल पर मैसेज के जरिए करीब 05 साल पहले टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति से युवती की जान पहचान हुई थी, दोनों के बीच फ्रेंडशिप हो गई आरोपी शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करता रहा, शादी की बात कहने पर आरोपी टालमटोल करता रहा और अब वह युवती पर अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। पता करने पर युवती को पता चला कि आरोपी के पहले से ही 03 बच्चे हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने पीड़िता के घर अपनी पत्नी मां और बहन को भेजकर भी मारपीट और गाली-गलौज करवाई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।