मोहनचट्टी में नामी होटल बना स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब,जीवनदायनी नदी को गंदे नाले में तब्दील कर रहा है होटल, प्रशासन मौन, जानिए मामला
संदीप राणा
यम्केश्वर। ऋषिकेश से कुछ ही दूरी पर स्थित मोहन चट्टी में बना एक नामचीन होटल स्थानीय लोगों की मुसीबत का सबब बना हुआ है। मोहन चट्टी में बहने वाली नदी में होटल का गंदा और सीवर का पानी सीधे गिर रहा है जिसकी वजह से नदी गंदे नाले में तब्दील होती जा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी आसपास के लोगों को उठानी पड़ रही है जो इस नदी से पानी ले जाकर पीते हैं। क्षेत्र की बड़ी संख्या का यह नदी प्यास बुझाने का काम करती थी लेकिन अब होटल की वजह से गंदे नाले में तब्दील होती इस नदी से क्षेत्र में पेयजल का संकट गहराने लगा है। स्थानीय लोग इस होटल के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन कुंभकरणी नींद से उठने का नाम नहीं ले रहा है और होटल की वजह से क्षेत्र की जनता परेशान हैं। लोगों का कहना है कि प्रदेश में पर्यटन बढ़ाने के लिए खुले इस होटल ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।