रिहायशी क्षेत्र में घुस रहे हाथी को गली के कुत्तों ने जंगल में खदेड़ा, देखें वीडियो…
हरिद्वार। सड़क पार कर आबादी क्षेत्र में घुस रहे हाथी को गली के कुत्ते ने खदेड़ा जंगल में वापस। बीएचईएल के टीबड़ी में सीपीयू थाने के पास का यह मामला है। जंगल से निकल कर आबादी क्षेत्र में आ रहा था हाथी जिसे आवारा कुत्तों ने मिलकर जंगल में खदेड़ दिया। वीडियो में एक बार हाथी ने कुत्तों को चिंघाड़ मार का भगाने का प्रयास भी किया, कुत्ते डर का पीछे भागे, फिर दोबारा कुत्तों ने हाथी को खदेड़ दिया।