श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनाव निर्विघ्न सपन्न…
हरिद्वार। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली द्वारा संचालित श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज, सतीघाट, कनखल की प्रबंध समिति के वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। सुधीर कुमार गुप्ता अध्यक्ष एवं सतपाल ब्रह्मचारी प्रबंधक चुने गए। जबकि महंत स्वरूप बिहारी शरण उपाध्यक्ष, डॉ. प्रदीप जोशी कोषाध्यक्ष तथा बालेन्दु शर्मा उप प्रबंधक निर्वाचित हुए। सभी पदों पर चुनाव निर्विरोध हुए।.चुनाव प्रक्रिया चुनाव आयोग की अनुमति के बाद संपन्न की गई। चुनाव पर्यवेक्षक महेश चंद्र मैथाणी तथा चुनाव अधिकारी एडवोकेट अतुल कुमार बिश्नोई की देखरेख में निर्विघ्न रूप से संपन्न हुए।
चुनाव प्रक्रिया में प्रबंध समिति के सदस्यों इंद्र मोहन गोस्वामी, सुभाष चंद्र घई, पुरुषोत्तम शर्मा गांधीवादी, तोष जैन, सुनील दत्त पांडे, राजेंद्र कुमार शर्मा, मनोज कुमार खन्ना शामिल हुए। चुनाव प्रक्रिया का संचालन कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने किया।
चुनाव प्रक्रिया में वरिष्ठ शिक्षक राजीव पंत शिक्षक के.एन. जोशी, वरिष्ठ लिपिक मधु विष्ट, कार्यालय प्रभारी गंभीर सिंह राणा एवं नितिन कुमार आदि ने सहयोग किया। चुनाव प्रक्रिया श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू की गई। स्वस्तिवाचन कर सभी प्रतिनिधियों को तिलक लगाया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता और प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि विद्यालय की प्रगति के लिए कार्य किया जाएगा।