बाबा के जयकारों के साथ खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, घर बैठे करे बाबा के दर्शन, देखें दिव्य अद्भुत और मनमोहक वीडियो…
विश्व प्रसिद्ध ग्यारवे ज्योत्रिलिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओ के दर्शनों को खोल दिये गये। मंगलवार को प्रातः 4 बजे से केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी, वेदपाठी, तीर्थ पुरोहितो ने विधिवत पूजा अर्चना, भगवान की विशेष पूजा शुरू कर दी थी।
06 महीनों के इंतजार के बाद आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा के कपाट हजारों भक्तो के जयकारो के साथ एंव आर्मी के बैड की मधुर धूनो के बीच खोल दिये गये। मन्दिर को 35 कुंतल फूलों से सजाया गया है।
कपाट खुलते समय केदारनाथ के रावल, जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, बद्री-केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे सहित हजारों की संख्या मे भक्त मौजूद रहे।
वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच केदारनाथ के कपाट खुल चुके है
आपको बता दे कि धाम मे बर्फ के कारण कड़ाके की ठंड के बाद भी भक्तो को उत्साह देखने मिला
भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने ओर बाबा के दर्शनों करने के लिए श्रद्धालु कड़ाके की ठंड मे रात्रि से ही लाइनों मे लगे चुके थे