चैंपियन ने दुग्ध अवशीतन केंद्र के लिए जताया रेखा आर्य का आभार, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। खानपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के प्रस्ताव पर राज्य की डेयरी विकास मंत्री रेखा आर्य ने बालावाली में 1.50 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले “दुग्ध अवशीतन केंद्र”, क्षमता – 5,000 लीटर को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इसके लिए देहरादून में राज्यमंत्री रेखा आर्य से मिलकर उनका आभार जताया उन्होंने कहा कि यह नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित ग्रामीण अवस्थापना निधि (रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट फण्ड) योजना अंतर्गत हरिद्वार दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, शिकारपुर लंढौरा के अंतर्गत ग्राम सभा बालावाली में स्थापित होगा।
इससे ग्रामीण किसानों व दुग्ध उत्पादकों को गृह उत्पादन किये दूध के अच्छे दाम मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।