मां मनसा देवी मंदिर के नाम पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर श्रद्धालुओं और भक्तों से पैसे ठगने का मामला आया सामने, जानिए मामला…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री मनसा देवी मंदिर के नाम पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर श्रद्धालुओं और भक्तों से पैसे ठगने का मामला सामने आया है। मनसा देवी ट्रस्ट के सदस्य अनिल शर्मा ने हरिद्वार नगर कोतवाली में 09 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि मंदिर समिति के कुछ कर्मचारी अन्य लोगों के साथ मिलकर मंदिर की संपत्ति हड़पने के लिए इस तरह की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने धोखाधड़ी करने वालों से अपनी जान को खतरा भी बताया इतना ही नहीं फर्जी ट्रस्ट तैयार करने में रविंद्र पुरी ने रजिस्ट्रार की भी मिलीभगत बताई। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की मिलीभगत के बिना इस तरह का फर्जीवाड़ा संभव नहीं है। इसलिए वे अधिकारी पर भी मुकदमा दर्ज कराएंगे।
वहीं सीओ सिटी हरिद्वार शेखर सुयाल ने बताया कि मंदिर के जो वर्तमान ट्रस्टी हैं उन्होंने तहरीर दी है कि मां मनसा देवी नाम से किसी ने दूसरा ट्रस्ट बनाया हुआ है जो फर्जी है उसको एग्जिस्ट नहीं करना चाहिए उसमें अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आगे छानबीन में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की कायेगी। फिलहाल 08-09 लोगों के उन्होंने नाम दिये हैं।