कश्यप दल फाउंडेशन का जारी है अभियान, आज पार्षद पुष्पा शर्मा ने सेवा करके किया उत्साहवर्धन।
हरिद्वार/सुमित यशकल्याण
कश्यप दल फाउंडेशन की ओर से संचालित भोजन वितरण कार्यक्रम मंगलवार को लगातार 12वे दिन भी जारी रहा ,12वे दिन नगर निगम से पार्षद पुष्पा शर्मा ने आकर संगठन कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया ।
उन्होंने कहा कि इस समय देश और प्रदेश के साथ साथ हमारा शहर भी कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है ,हरिद्वार वासियों के अधिकांश व्यवसाय पर्यटकों तथा यात्रियों पर आश्रित है, लेकिन महीनों से लॉक डाउन की मार झेल रहे आमजन के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई है जिनमें खाने की भी बड़ी समस्या उत्पन्न हो चली है ऐसे में कश्यप दल फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता अपने स्तर से इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने का जो कार्य कर रहे हैं वह बेहद सराहनीय है।
इस दौरान संगठन के महासचिव सोनू कश्यप ने कहा कि आज हमने आलू चावल से लोगो का पेट भरा।
इस अवसर पर कश्यप दल फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण कश्यप,संगठन मंत्री नीरज कश्यप,उपाध्यक्ष रश्मि कश्यप, दीपक कश्यप,सचिव मोहित प्रधान,नीतू कश्यप, प्रवक्ता मयंक भारद्वाज,हर्ष ,अमनदीप, मुफत आलम तथा हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सेनी आदि रहे।