हाइवे पर बाइक में लगी आग, बाइक सवार देहरादून की इस यूनिवर्सिटी के छात्र, जानिए…
हरिद्वार। शनिवार को हरिद्वार स्थित सप्तऋषि बैरियर के सामने एक बाइक में अचानक आग लग गई थी वही पर डायवर्सन ड्यूटी पर तैनात यातायात कांस्टेबल रितेश कुमार द्वारा घटना को देखते हुए तत्काल मोटर साइकिल की आग बुझायी व दोनों मोटर साइकिल सवार को सुरक्षित बचाते हुए उक्त स्थान को खाली करवाया गया।
दोनों मोटर साइकिल सवार ग्राफ़िक एरा देहरादून के छात्र हैं दोनों छात्रों द्वारा पुलिस कांस्टेबल की उक्त सहयोगात्मक कार्यवाही की सराहना की गई।