शहर की ऑक्सीजन लेन कही जाने वाली नहर पटरी को बुजुर्गों, बच्चों सहित सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण करा रहा है तैयार, कांवड़ियों को भी मिलेगा लाभ…
हरिद्वार। हरिद्वार वासियों को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एक और बड़ी सौगात देने जा रहा है, शहर में ऑक्सीजन लेन के नाम से जानी जाने वाली नहर पटरी को प्राधिकरण द्वारा बुजुर्ग, बच्चों सहित सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार कराया जा रहा है। जिससे शहरवासियों के साथ-साथ हरिद्वार आने वाले लाखों शिव भक्त कांवड़ियों को भी लाभ पहुंचेगा।
हरिद्वार के शंकराचार्य चौक से शुरू होने वाली कांवड़ पटरी का हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सौंदर्यकरण कराया जा रहा है। साथ ही पिछले साल बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई कांवड़ पटरी की मरम्मत कराकर उसमें अन्य जन सुविधाओं को भी शुरू किया जा रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने शुक्रवार को शंकराचार्य चौक से ऋषिकुल चौक तक सौंदर्यकरण के काम का निरीक्षण किया। इस मौके पर अंशुल सिंह ने क्या कहा आप भी सुनिए…
उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि इस नहर पटरी का कांवड़ के अलावा शहर के लोग टहलने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। इसलिए इस पटरी का सौंदर्यकरण कर यहां सुंदर पेड़ और स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। साथ ही यहां टहलने करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए हाईवे की ओर बनी बाउंड्री को भी ऊंचा बनाया जा रहा है। आने वाले समय में यहां लोगों को शुद्ध वातावरण मिलेगा। इस दौरान अंशुल सिंह ने ठेकेदार और कर्मचारियों को बरसात के समय सही ढंग से जल निकासी होने को लेकर निर्देश भी दिए।