पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर कम नहीं हो रहा संतों का गुस्सा, त्रिवेंद्र सिंह रावत थे भ्रष्ट मुख्यमंत्री- सीता शरण दास महाराज
Haridwar / Sumit YashKalyan
हरिद्वार कुंभ मेले के आयोजन को खराब करने को लेकर संतों का गुस्सा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटने के बाद भी कम नहीं हुआ है। खड़खड़ी क्षेत्र में स्थित अपने आश्रम में प्रेस वार्ता करके महामंडलेश्वर सीता शरण दास जी फलाहारी बाबा ने त्रिवेंद्र सिंह सरकार और केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत भ्रष्ट थे और वह मेले को खा गए, साथ ही उन्होंने इसको लेकर केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया है, उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊर्जावान और तेजवान हैं वह रूद्र का अवतार हैं उनके रहते हुए भी कुंभ मेला फेल हो गया है, मेले में अभी सड़कें भी नहीं बनी है मेले में बहुत ज्यादा अव्यवस्थाएं हैं, उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत तो चले गए हैं लेकिन इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भी भुगतना पड़ेगा, उन्होंने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी।
महामंडलेश्वर सीता शरण दास जी फलाहारी बाबा द्वारा अपने आश्रम में ही कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि 11 मार्च से उनके आश्रम में लक्ष्मी यज्ञ चल रहा है जो 21 मार्च तक चलेगा, इसके बाद 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक श्री चंडी महायज्ञ किया जाएगा, उसके बाद 26 अप्रैल को बालाजी वह हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।