द एडवेंट स्कूल जगजीतपुर में रक्तदान शिविर,विधायक आदेश चौहान ने किया उद्घाटन
हरिद्वार। आज “द एडवेंट स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार ” एवं ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार के तत्वाधान में सुबह 10:00 बजे से एक रक्त दान शिविर का आयोजन द एडवेंट स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान व अनुज चौधरी चेयरमैन द एडवेंट स्कूल व प्रिंसिपल कैलाश चंद्र पांडे , विशाल ननकानी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया । शिविर में मुख्य रूप से परमिंदर राणा एवम आशीष चौधरी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया व द एडवेंट स्कूल के समस्त स्टाफ ने भी लोगो को रक्त दान के लिए जागरूक किया राजकीय जिला ब्लड बैंक हरिद्वार की टीम से डॉ रविंद्र चौहान, महावीर सिंह,श्रीमती रुचिका चौहान,श्री दिनेश लखेरा ,कुमारी रैना नैयर, सतीश ठाकुर, मनोज चमोली,कुमारी सौम्या रावत एवं जोसेफ,नवीन बिंजोला, राकेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे । *ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार* की तरफ से विशाल ननकानी, मधुर वासन,मयंक चौहान, गौरव पाराशर, प्रदीप पाल,सिद्धार्थ कोहली, हिमांशु अरोड़ा ,कविश, विमल, प्रशांत गुप्ता,मनन ढिंगरा , अखिलेश जोशी आदि ने शिविर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर कुल 55 रक्तदाताओ ने प्रतिभाग किया जिसमें से 35 यूनिट रक्त एकत्र किया । *शिविर के आयोजन में HDFC बैंक,द एडेवंट स्कूल एवम् श्रीमान अखिलेश जोशी जी का विशेष योगदान रहा।