तेजिंदर कौर ने एसएसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार, संत कैलाशानंद, आशीष शर्मा उर्फ टूल्ली और जतिन हांडा पर लगाए गंभीर आरोप,जानिये
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर रसानंद महाराज की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला तेजिंदर कौर ने आज हरिद्वार एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। तेजिंदर कौर ने संत कैलाश आनंद गिरी, आशीष शर्मा उर्फ टुली, जतिन हांडा सहित कई लोगों पर अपनी जमीन को खुर्द बुर्द करने के आरोप लगाए हैं। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि आशीष शर्मा और जतिन हांडा अपराधिक व्यक्ति है ।जो सुधीर हत्याकांड में जेल भी जा चुका है। जो अपनी बदमाशी और दबंगई के चलते उनकी जमीन को बिना किसी अधिकार के बेच रहे हैं। जो कि गलत है उन्होंने संपत्ति के कागजात भी प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि उन्हें न्याय दिया जाए, सुरक्षा प्रदान की जाए, न्याय न मिलने की स्थिति में उन्हें इच्छा मृत्यु दी जाए,
एसएसपी सेंथिल अबुदई ने कहा है कि महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसकी जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है। जांच आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी सहित कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।